PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया था. कप्तान शान मसूद का ये फैसला शुरुआती ओवरों में गलत साबित हुआ और टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा.
पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के फैसले को पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद खुद भी सही साबित नहीं कर पाए. वे खुद तो आउट हुए ही टॉप के और भी 3 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. शान मसूद 11, मोहम्मह हुरैरा 6, बाबर आजम 8 और कामरान गुलाम 5 के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान ने 46 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे.
शकिल और रिजवान ने कराई वापसी
46 पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की वापसी सऊद शकील और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कराई. दोनों पहले दिन की समाप्ति तक 5 वें विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी कर दी है. शकील 100 गेंद में 56 और रिजवान 80 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन जब खेल शुरु होगा तो पाकिस्तान को बड़ा स्कोर देने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए थे. घने कोहरे की वजह से पहले दिन सिर्फ 41.3 ओवर का खेल हो सका.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस गेंदबाज ने पाकिस्तान की बढ़ाई थी मुश्किल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट के लिए मुल्तान की पिच को स्पिनर्स के अनुकूल बनाया है लेकिन जब खेल शुरु हुआ तो 23 साल के तेज गेंदबाज जायडन सिल्स का खौफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों में दिखा. शुरुआती 4 में से 3 विकेट इसी गेंदबाज को मिले हैं. 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लेने वाले इस युवा खिलाड़ी ने मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम और कामरान गुलाम को आउट किया. शान मसूद को गुडाकेश मोती ने आउट किया.
ये भी पढे़ं- Rinku Singh: रिंकू सिंह ने की सगाई, शादी जल्द, क्या शाहरुख खान पूरा करेंगे अपना ये वादा?
ये भी पढ़ें- Khel Ratna Award: मनु भाकर से डी गुकेश तक... इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड