Khel Ratna Award: ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर सहित 4 खिलाड़ियों को आज यानी शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने इन खिलाड़ियों को ये प्रतिष्ठित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है.
मनु भाकर सहित सम्मानित हुए 4 भारतीय खिलाड़ी
भारत को बड़े मंच पर गौरव दिलाने वाले एथलीट्स को सराकर ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इसमें पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 अवॉर्ड जीतने वाली मनु भाकर हैं, जिन्होंने वहां 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. वहीं, ये अवॉर्ड जीतने वाला दूसरे एथलीट हैं डी गुकेश, जिन्होंने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीती और सबसे कम उम्र में ये टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया.
पुरुष भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा हाई जंपर प्रवीण कुमार को भी मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था.
इन 5 कोचों को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
सुभाष राणा- पैरा निशानेबाजी (नियमित)
दीपाली देशपांडे- निशानेबाजी (नियमित)
संदीप सांगवान- हॉकी (नियमित)
एस मुरलीधरन- बैडमिंटन (लाइफटाइम)
अरमांडो एगनेलो कोलाको- फुटबॉल (लाइफटाइम)
34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड
ज्योति याराजी- एथलेटिक्स
अन्नु रानी- एथलेटिक्स
नीतू- मुक्केबाजी
स्वीटी - मुक्केबाजी
वंतिका अग्रवाल- शतरंज
सलिमा टेटे- हॉकी
अभिषेक- हॉकी
संजय - हॉकी
जर्मनप्रीत सिंह- हॉकी
सुखजीत सिंह- हॉकी
राकेश कुमार- पैरा-तीरंदाजी
प्रीति पाल- पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी- पैरा एथलेटिक्स
धर्मबीर- पैरा एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मा- पैरा एथलेटिक्स
एच होकातो- सेमा पैरा एथलेटिक्स
सिमरन- पैरा एथलेटिक्स
नवदीप- पैरा एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसन- पैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवान- पैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदास- पैरा बैडमिंटन
कपिल परमार- पैरा जूडो
मोना अग्रवाल- पैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिस- पैरा निशानेबाजी
स्वप्निल सुरेश कुसाले- निशानेबाजी
सरबजोत सिंह- निशानेबाजी
अभय सिंह- स्क्वाश
साजन प्रकाश- तैराकी
अमन सहवारत- कुश्ती
सुचा सिंह (लाइफ टाइम)- एथलेटिक्स
मुरलीकांत (लाइफ टाइम)- राजाराम पेटकर पैरा तैराक
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं 3 गेंदबाज, जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लेटेस्ट बयान ने नताशा को साबित किया झूठा, तलाक से जुड़ा है मामला