/newsnation/media/media_files/2025/11/05/pak-vs-sa-1st-odi-pakistan-beat-south-africa-by-2-wickets-salman-ali-agha-shined-with-bat-2025-11-05-08-30-19.jpg)
PAK vs SA 1st ODI: सलमान आगा ने डूबने से बचाई पाक की नैया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 गेंद-2 विकेट से जीता पाकिस्तान
PAK vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 के बाद अब 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है. शृंखला का पहला मैच बीते मंगलवार यानि 4 नवंबर को फ़ैसलाबाद में खेला गया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पारी भी लड़खड़ाई, लेकिन अंत में सलमान आगा की अर्धशतकीय पारी के बूते 2 गेंद और 2 विकेट से जीत दर्ज की.
प्रिटोरियस और डिकॉक के बूते अफ्रीका ने बनाए 263 रन
दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी लुहान ड्रे प्रिटोरियस और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की थी. लुहान ने 60 गेंदों में 57 रन बनाए तो डिकॉक ने 71 गेंदों में 63 रन का योगदान दिया. इन दोनों की ओर से शानदार शुरुआत के बावजूद अफ्रीकी टीम का मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया. टोनी डिजॉर्जी (18), सिनथेम्बा केशिले (2), डोमावन फरेरा (3) और जॉर्ज लिंडे (2) फ्लॉप हुए. अंत में कॉर्बीन बॉश ने 40 गेंदों में 40 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 263 के स्कोर पर पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अबरार अहमद 3-3 विकेट लेकर सबसे गेंदबाज रहे.
पाकिस्तान की धाकड़ शुरुआत
264 के लक्ष्य का जवाब देते हुए पाकिस्तान की ओर से भी धाकड़ शुरुआत की गई. सलामी बल्लेबाज फखर जमान (45) और सैम अयूब (39) की जोड़ी ने बिना किसी विकेट के पतन के टीम का स्कोर 87 तक पहुंचा दिया था. बाबर आजम 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही योगदान दे पाए. मोहम्मद रिजवान ने 55 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 74 गेंदों का सहारा ले लिया. जिससे पाक टीम की पारी धीमी हो गई.
आगा सलमान की जुझारू पारी
पाकिस्तान टीम रनचेज में बनी हुई थी. लेकिन आखिरी 22 रन में उन्होंने 4 विकेट गंवा दिए. 241 के स्कोर पर हुसैन तलत (22) का विकेट गिरा. अगले 3 रन में मोहम्मद नवाज (1) आउट हुए. सलमान आगा ने 71 गेंदों मे 62 रन बनाकर एक छोर पकड़ कर रखा था. लेकिन 252 के स्कोर पर वह भी लुंगी एंगीडी का शिकार हो गए. आखिरी 2 ओवर में पाक टीम को 12 रन की दरकार थी और सिर्फ 3 विकेट हाथ में थे. 49.4 ओवर में नसीम शाह को लेग बाय के जरिए एक रन मिला जिससे पाकिस्तान ने जीत की दहलीज पार की.
यह भी पढ़ें - BCCI से डर गए मोहसिन नकवी? ICC की मीटिंग से हुए गायब, बनाया अजीबो-गरीब बहाना
यह भी पढ़ें - Virat Kohli: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतना कमा लेते हैं विराट कोहली, जिसमें बंगला-गाड़ी खरीद सकते हैं आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us