Virat Kohli: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतना कमा लेते हैं विराट कोहली, जिसमें बंगला-गाड़ी खरीद सकते हैं आप

Virat Kohli: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भारत के सबसे रईस क्रिकेटरों में से एक हैं. आइए आपको बताते हैं कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं.

Virat Kohli: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भारत के सबसे रईस क्रिकेटरों में से एक हैं. आइए आपको बताते हैं कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कितना चार्ज करते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli how much charge for one instagram post

Virat Kohli how much charge for one instagram post Photograph: (Virat Kohli/instagram)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर से कोहली को शुभकामनाएं मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर भी विराट छाए हुए हैं. अब जब बात सोशल मीडिया की हो रही है, तो आइए किंग कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई पर नजर डालते हैं.

Advertisment

Virat Kohli इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना चार्ज करते हैं?

5 नवंबर को विराट कोहली अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोहली के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर तमाम साथी क्रिकेटर्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. विराट दुनिया में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर वाले क्रिकेटर हैं. इंस्टा पर विराट के 274 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह खुद को 284 फॉलोवर्स हैं.

विराट कोहली के इंस्टाग्राम की कमाई की बात करें, तो इसपर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. मगर, सोशल मीडिया की मानें, तो विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 9 से 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बताया जाता है कि पोस्ट का शुरुआती चार्ज 9 करोड़ है और फिर ब्रांड के हिसाब से ये रकम बढ़ती है.

ट्विटर से कितना कमाते हैं विराट कोहली?

विराट कोहली को एक्स पर 67.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और वह खुद 59 लोगों को फॉलो करते हैं. ट्विटर से भी विराट मोटी कमाई करते हैं. इसे लेकर भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन विराट को एक एक्स पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि, बताया जाता है कि ये रकम ब्रांड के हिसाब से घटती और बढ़ती है.

बताते चलें, विराट कोहली ने टी-20 और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वह सिर्फ वनडे खेलते हैं. मगर, इसका उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, जानिए कब और किसके खिलाफ होगा मैच

ये भी पढ़ें:Haris Rauf banned: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया 2 मैचों का बैन, भारत के खिलाफ मैच में की थी गंदी हरकत

Virat Kohli
Advertisment