Haris Rauf banned: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया 2 मैचों का बैन, भारत के खिलाफ मैच में की थी गंदी हरकत

Harris Rauf Banned: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर आईसीसी का चाबुक चला है और उनपर 2 मैचों का बैन लगा दिया गया है. आइए जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया है.

Harris Rauf Banned: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर आईसीसी का चाबुक चला है और उनपर 2 मैचों का बैन लगा दिया गया है. आइए जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Haris Rauf banned for two matches for Asia Cup 2025 gestures

Haris Rauf banned for two matches for Asia Cup 2025 gestures Photograph: (social media)

Haris Rauf Banned: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर आईसीसी ने 2 मैचों का बैन लगा दिया है. एशिया कप 2025 के दौरान हारिस ने भारत के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान पर गंदे इशारे किए थे, जिसके बाद अब आईसीसी ने हारिस को 2 मैचों के लिए सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisment

हारिस रऊफ पर क्यों लगा बैन?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए थे. आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच में हारिस रऊफ को उनकी हरकतों के लिए 2 डिमेरिट प्वॉइंट दिए, फिर फाइनल मैच में की गलत हरकत के लिए भी 2 डिमेरिट प्वॉइंट दिए. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीनों के अंदर 4 डीमेरिट प्वॉइंट मिलते हैं, तो उसपर 2 मैचों का बैन लगाया जाता है. यही वजह है कि हारिस पर 2 मैचों का बैन लगा दिया गया है.

आपको बता दें, भारत के साथ खेले गए मैच के दौरान रऊफ ने हाथों से प्लेन उड़ाने, फिर गिराने का इशारा कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने उंगलियों से 6-0, 6-0 का इशारा कर भी किया था.

ये भी पढ़ें: ECB Central Contract: इंग्लैंड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह

सूर्यकुमार यादव को भी मिली सजा

आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को भी ICC ने नहीं बक्शा है. भारतीय कप्तान सूर्या को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खेल को बदनाम करने वाले आचरण से संबंधित है. उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और दो डिमेरिट अंक दिए गए. वहीं, अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने नॉट गिल्टी पाया है. जबकि साहिबजादा फरहान को 1 डिमेरिट प्वॉइंट मिला है. जसप्रीत बुमराह को चेतावनी दी गई है और 1 डिमेरिट प्वॉइंट दिया.

ये भी पढ़ें: लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, जानिए कब और किसके खिलाफ होगा मैच

Asia Cup 2025 Haris Rauf
Advertisment