/newsnation/media/media_files/2025/11/04/ecb-announce-central-contract-for-2025-2026-see-here-30-players-list-2025-11-04-19-17-21.jpg)
ecb announce central contract for 2025-2026 see here 30 players list
ECB Central Contract: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2025-26 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. इंग्लिश बोर्ड ने इस कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. हालांकि, इसमें भी 2 चीजें सामने आ रही हैं. ECB ने 14 खिलाड़ियों को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट में दिया है. जबकि 12 खिलाड़ियों को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. जबकि 4 खिलाड़ियों को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
5 खिलाड़ियों को पहली बार मिला है कॉन्ट्रैक्ट
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. पांच खिलाड़ियों सोनी बेकर, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन और ल्यूक वुड को पहली बार इंग्लैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया गया है. यह प्रणाली, जो लाल गेंद और सफेद गेंद दोनों क्रिकेट को कवर करती है, अगले कुछ सालों में इंग्लैंड की टीमों में खिलाड़ियों के खेलने की संभावना को ध्यान में रखती है, साथ ही पिछले साल के प्रदर्शन को भी मान्यता देती है.
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, 'इस साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट में हमारे पास मौजूद टैलेंट और पावर को दिखाता है. हमने अपने बहु-प्रारूप खिलाड़ियों को 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, ताकि हम उनके कार्यभार को जिम्मेदारी से मैनेज कर सकें और उन्हें सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक स्थिरता प्रदान कर सकें. हमने बढ़ते फ्रैंचाइज़ी कैलेंडर के अनुसार प्रभावी ढंग से योजना बनाने और यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए कई वाइट बॉल क्रिकेटर्स को लंबी अवधि के अनुबंधों पर भी रखा है कि इंग्लैंड उनकी प्राथमिकता बना रहे.'
A total of 30 players have been awarded England Men’s Central Contracts - comprising 14 Two-Year Central Contracts, 12 Annual Central Contracts, and four Development Contracts 👏
— England Cricket (@englandcricket) November 4, 2025
Full story ➡️ https://t.co/8lg0zHP6mspic.twitter.com/3QoReTf0YV
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: 'पुरुष टीम ने कभी ऐसा नहीं किया', महिला टीम की जीत पर अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले प्लेयर्स
2 साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले प्लेयर्स: (30 सितंबर, 2027): जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), गस एटकिंसन (सरे), जैकब बेथेल (वार्विकशायर), हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर), जोस बटलर (लंकाशायर), ब्रायडन कार्स (डरहम), सैम करन (सरे), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), विल जैक्स (सरे), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जो रूट (यॉर्कशायर), जेमी स्मिथ (सरे), बेन स्टोक्स (डरहम), जोश टंग (नॉटिंघमशायर)
1 साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले प्लेयर्स (30 सितंबर, 2026): रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), सोनी बेकर (हैम्पशायर), शोएब बशीर (समरसेट), जैक क्रॉली (केंट), लियाम डॉसन (हैम्पशायर), साकिब महमूद (लंकाशायर), जेमी ओवरटन (सरे), ओली पोप (सरे), मैथ्यू पॉट्स (डरहम), फिल साल्ट (लंकाशायर), मार्क वुड (डरहम), ल्यूक वुड (लंकाशायर)
डेवेलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले प्लेयर्स: जोश हल (लीसेस्टरशायर), एडी जैक (हैम्पशायर), टॉम लॉज (सरे), मिचेल स्टेनली (लंकाशायर)
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने से चूके वैभव सूर्यवंशी, 7 रन बनाते ही तोड़ देते ये महारिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us