/newsnation/media/media_files/2025/11/04/ravichandran-ashwin-says-womens-team-celebrated-victory-with-former-cricketers-but-mens-team-never-did-2025-11-04-16-07-33.jpg)
Ravichandran Ashwin says womens team celebrated victory with former cricketers but mens team never did
Ravichandran Ashwin: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत को महिला टीम ने अपनी पूर्व क्रिकेटर्स के साथ सेलिब्रेट किया और उनके हाथों में ट्रॉफी भी सौंपी. महिला टीम के इस सेलिब्रेशन पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन सामने आया है.
भारतीय महिला टीम ने पूर्व क्रिकेटर्स के साथ मनाया जश्न
2 नवंबर की रात भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. खास मौके पर भारत की तमाम पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर्स भी मौजूद थीं, जिसमें मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा जैसी हस्तियां थीं. ऐसे में जब भारत ने ट्रॉफी जीती और जय शाह ने हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी सौंपी, तो पूरी टीम ने मिलकर जश्व मनाया. मगर, कप्तान हरमन और टीम ने वहां मौजूद पूर्व दिग्गजों को भी जीत के जश्न में शामिल किया और ट्रॉफी उनके हाथों में भी दी.
क्या बोले रविचंद्रन अश्विन?
भारतीय पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने महिला टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को खूब सराहा. साथ ही उन्होंने महिला टीम के सेलिब्रेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि महिला टीम ने अपनी पूर्व क्रिकेटर्स के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया, जबकि पुरुष टीम ने कभी भी ऐसा नहीं किया.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह उपलब्धि किसी भी अन्य खिताब से बड़ी है. लड़कियों ने न केवल देश का नाम रोशन किया बल्कि खेल में नई प्रेरणा जगाई.'
अश्विन ने आगे हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने जीत के बाद ट्रॉफी मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा जैसी दिग्गजों को देने की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'यह कदम सराहनीय है, क्योंकि भारतीय पुरुष टीम ने कभी ऐसा नहीं किया. अक्सर देखा गया है कि खिलाड़ी अपनी पीढ़ी की उपलब्धियों की बात करते हैं और पिछली पीढ़ी को भूल जाते हैं, लेकिन महिला टीम ने यह दिखा दिया कि सच्ची सफलता वही है जो अपने पूर्वजों को सम्मान दे.'
ये भी पढ़ें:ICC Ranking: लौरा वुल्फार्ट ने स्मृति मंधाना से छीनी नंबर-1 की बादशाहत, जेमिमा रोंड्रिक्स ने लगाई लंबी छलांग
ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025: ICC ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11, हरमनप्रीत को चुना ही नहीं और इसे बनाया कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us