/newsnation/media/media_files/2025/11/04/vaibhav-suryavanshi-misses-out-on-becoming-youngest-ever-indian-score-century-in-mens-first-class-cricket-2025-11-04-18-25-13.jpg)
Vaibhav Suryavanshi misses out on becoming youngest-ever Indian score century in mens First-Class cricket
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. रणजी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की और 93 रनों की पारी खेली. मगर, वह अपना पहला रणजी शतक पूरा नहीं कर सके. इसी के साथ वह इतिहास के पन्नों में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली शानदार पारी
मेघालय और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला खेला गया, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में बिहार की ओर से खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली. 14 साल के वैभव ने महज 67 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले. रणजी में उन्होंने 138.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, वैभव इस मैच में शतक लगाने से महज 7 रन से चूके. जब वह 93 रन पर थे, तब मेघालय के बिजोय डे ने उन्हें LBW कर दिया.
इतिहास रचने से 7 रन से चूके वैभव
मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में यदि वैभव सूर्यवंशी 7 रन और बना लेते, तो उनका शतक पूरा हो जाता. इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में (14 साल 222 दिन) शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाते. मौजूदा समय में सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड ध्रुव पांडोव के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 1988-89 सत्र में 14 वर्ष 293 दिन की उम्र में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ पंजाब के लिए 137 रन बनाए थे.
ड्रॉ हुआ मेघालय-बिहार का मैच
मैच की बात करें, तो पटना में मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बिहार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम ने 408/7 रन बनाकर पारी घोषित की. वहीं, जवाब में बिहार की टीम ने 156/4 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें वैभव सूर्यवंशी की 93 रनों की पारी अहम रही. इस तरह ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद लेने वाली है बड़ा फैसला, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को करेगी रिलीज
ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025: ICC ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग-11, हरमनप्रीत को चुना ही नहीं और इसे बनाया कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us