/newsnation/media/media_files/2025/11/04/ipl-2026-sunrisers-hyderabad-can-release-most-expensive-henry-klassen-before-upcoming-season-2025-11-04-17-22-17.jpg)
IPL 2026 sunrisers hyderabad can release most expensive henry klassen before upcoming season
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फ्रेंचाइजियां अपकमिंग सीजन के लिए रिटेन-रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करने लगी हैं. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक हेनरिक SRH अपकमिंग सीजन से पहले अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करने की तैयारी में है.
सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है SRH
आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले टीमें यकीनन कुछ प्लेयर्य को रिलीज करेंगी. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रिलीज करने का प्लान बना रही है. हालांकि, इस मामले पर अब तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल, पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था.
आपको बता दें, आईपीएल 2025 में क्लासेन ने SRH के लिए 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 172.70 की स्ट्राइक रेट और 44.27 के औसत से 487 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. संभव है कि SRH अपने इस स्टार को रिलीज करके नीलामी में उतारे और फिर कम कीमत में खरीदकर दोबारा अपने साथ जोड़ ले.
🚨 NO KLASSEN IN SRH 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 4, 2025
- Sunrisers Hyderabad is likely to release Heinrich Klassen ahead of the IPL 2026 auction. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/CpUzmCLc6k
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: 'पुरुष टीम ने कभी ऐसा नहीं किया', महिला टीम की जीत पर अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान
हेनरिक क्लासेन के आईपीएल आंकड़े
हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल में अब तक 49 मैच खेले हैं, जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 169.73 की स्ट्राइक रेट और 40 के औसत से 1480 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं. क्लासेन का हाईएस्ट स्कोर 105 रनों का है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us