BCCI से डर गए मोहसिन नकवी? ICC की मीटिंग से हुए गायब, बनाया अजीबो-गरीब बहाना

PCB Chairmain Mohsin Naqvi dodged ICC meeting: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी दुबई में चल रही आईसीसी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

PCB Chairmain Mohsin Naqvi dodged ICC meeting: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी दुबई में चल रही आईसीसी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
BCCI से डर गए मोहसिन नकवी? ICC की मीटिंग से हुए गायब, बनाया अजीबो-गरीब बहाना

BCCI से डर गए मोहसिन नकवी? ICC की मीटिंग से हुए गायब, बनाया अजीबो-गरीब बहाना

PCB Chairmain Mohsin Naqvi dodged ICC meeting: एशियन क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने यह मुद्दा आईसीसी के सामने रखने की बात कही थी. दुबई में 4 से 7 नवंबर के बीच आईसीसी सम्मेलन जारी है, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी बैठक में शामिल हुए हैं. लेकिन मोहसिन नकवी गायब रहे, उनकी ओर से इसका कारण भी बताया गया है. 

Advertisment

मोहसिन नकवी ने बनाया बहाना 

दुबई स्थित आईसीसी हेडक्वार्टर में बीते मंगलवार से मीटिंग शुरू हो चुकी है. 7 नवंबर तक यह मीटिंग चलने वाली है, आईसीसी में शामिल सभी बोर्ड मेम्बर्स इस बैठक में शामिल हुए हैं. लेकिन मोहसिन नकवी गायब रहे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नकवी घरेलू राजनीतिक मुद्दे के कारण दुबई नहीं पहुंच पाए. हालांकि यह मुद्दा असल में क्या है इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि वह पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी है.

नकवी की जगह मीटिंग में आएगा ये अधिकारी 

मोहसिन नकवी तो आईसीसी की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन उनकी जगह चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सईद शामिल होने वाले हैं, वह 7 नवंबर को बैठक में मौजूदगी दर्ज करेंगे. इसी बीच मोहसिन नकवी का इस तरह से बैठक को इग्नोर कर देना कई सवाल खड़े करता है. क्योंकि बीसीसीआई की ओर से साफ तौर पर कहा गया था कि वह आईसीसी के सामने नकवी की हरकत का विरोध दर्ज करेंगे. 

जिद्द पर अड़े मोहसिन नकवी 

कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स आई थी कि मोहसिन नकवी चाहते हैं कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी या टीम इंडिया का कोई सदस्य आए और एसीसी ऑफिस से ट्रॉफी ले ले. साथ ही उन्होंने अपने हाथों से ही ट्रॉफी देने की शर्त रखी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसका पलटवार करते हुए कहा था कि आप से से ट्रॉफी लेनी होती तो पहले ही ले लेते. उसके बाद से यह मुद्दा आगे नहीं बढ़ा है. 

यह भी पढ़ें - Haris Rauf banned: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया 2 मैचों का बैन, भारत के खिलाफ मैच में की थी गंदी हरकत

यह भी पढ़ें - लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, जानिए कब और किसके खिलाफ होगा मैच

यह भी पढ़ें - IPL 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद लेने वाली है बड़ा फैसला, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को करेगी रिलीज

Asia Cup Trophy bcci Asia Cup 2025 PCB chairman Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi
Advertisment