New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/14/lMDDyd9vqtZScA5jH553.jpg)
PAK vs NZ: ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PAK vs NZ: ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पारी के आखिरी ओवर में 242 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 46 और सलमान अली आगा ने 45 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए विलियम ओ'रुरके ने 3 विकेट चटकाए. जबकि माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं नाथन स्मीथ और जैकब डफी को 1-1 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही.फखर जमां 15 गेंद पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 46 के स्कोर पर पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवाया. सउद शकील 14 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर पाकिस्तान को तीसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर आजम 34 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. फिर मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान ने चौथा विकेट गंवाया. रिजवान 76 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छ्क्का लगाया.
इसके बाद 161 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान ने पांचवा विकेट गंवाया. सलमान अली आगा ने 65 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. तैयब ताहिर 38 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद खुशदिल शाह 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि शाहीन अफरीदी एक रन बनाकर चलते बने. आखिरी में फहीम अशरफ ने 22 रन और नशीम शाह ने19 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन प्लेयर्स की कप्तानी में खेल चुके हैं विराट कोहली, 2 रहे भारतीय
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी
यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम की वजह से फिर बना हसन अली का मजाक, इस बार हसन ने क्या कह दिया?