Babar Azam: बाबर आजम की वजह से फिर बना हसन अली का मजाक, इस बार हसन ने क्या कह दिया?

Babar Azam: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का मजाक बाबर आजम पर दिए उनके किंग वाले बयान की वजह से उड़ता रहता है. इस बार हसन ने फिर से कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hasan Ali predicted Babar Azam 20th ODI hundred during PAK vs NZ Babar Azam got out on 29 hasan ali bemocked

Babar Azam: बाबर आजम की वजह से फिर बना हसन अली का मजाक, इस बार हसन ने क्या कह दिया? (Image- X)

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और हसन अली की दोस्ती के चर्चे आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. हसन अली ने कुछ समय अपने एक बयान में बाबर आजम को किंग कह दिया था. उस बयान के बाद फिर बाबर किंग जैसा प्रदर्शन कभी नहीं कर पाए. इसलिए बाबर की हर असफलता के बाद हसन को ट्रोल होना पड़ता है. लेकिन हसन हैं कि उन्हें ट्रोलिंग से शायद कुछ फर्क नहीं पड़ता. हसन ने फिर कुछ ऐसा है जिसकी वजह से उनकी सार्वजनिक बेइज्जती हो रही है.

Advertisment

हसन अली ने अब क्या कर दिया?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत करने बाबर आजम आए थे. बाबर को अच्छी शुरुआत मिल गई थी. शुरुआत देख हसन अली ने बड़बोलेपन में एक्स पर पोस्ट किया कि बाबर का 20 वां वनडे शतक आ रहा है.

उनके पोस्ट के कुछ देर बाद ही बाबर 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद फिर से हसन ने एक रोने वाली इमोजी पोस्ट की है. लेकिन उन्हें उनकी दोनों पोस्ट के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

बाबर के नाम ये रिकॉर्ड 

बाबर आजम ने इस मैच की 29 रन की पारी के दौरान जैसे ही 10 वां रन बनाया वनडे क्रिकेट में उनके 6000 रन पूरे हो गए.  बाबर ने 126 मैचों की 123 वीं पारी में 6000 रन पूरे किए. वे सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने के मामले में संयुक्त रुप  से पहले स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला ने भी 123 वीं पारी में 6000 वनडे रन पूरे किए थे. विराट कोहली ने 136 पारी में ये कीर्तिमान हासिल किया था. 

बाबर आजम को हो सकता है नुकसान

बाबर आजम का त्रिकोणीय सीरीज में बेहद साधारण प्रदर्शन रहा है. वे इस सीरीज की 3 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस वजह से आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बाबर आजम को नुकसान हो सकता है. फिलहाल वे वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उनका नंबर वन का ताज छिन सकता है और इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2 फिफ्टी और 1 शतक लगाने वाले शुभमन गिल नंबर वन बन सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर

ये भी पढ़ें-    Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा नाम क्या था? बहुत कम लोगों को होगा पता

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? आंकड़े देख सब समझ जाएंगे आप

Hasan ali babar azam news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM PAK Vs NZ Babar azam
      
Advertisment