Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? आंकड़े देख सब समझ जाएंगे आप

Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं कि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के रिकॉर्ड्स इस टूर्नामेंट में कैसे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli Records

Virat Kohli Records Photograph: (social media)

Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा और 20 फरवरी को टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मेगा इवेंट में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड के साथ खेले गए आखिरी वनडे मैच में विराट के बल्ले से अर्धशतक आया, जिसे देखकर कहीं ना कहीं भारतीय खेमे ने चैन की सांस ली होगी. 

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है विराट कोहली के आंकड़े (Virat Kohli Record)

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में विराट कोहली ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं. इस दौरान भले ही विराट एक भी शतक ना लगा पाए हो, लेकिन उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं. इस टूर्नामेंट में विराट ने 53 चौके और 8 छक्के भी लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 96 रनों का रहा है, जो बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल मैच में आया था.

पचासा लगाकर आ रहे हैं विराट

पिछले काफी वक्त से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, अच्छी बात ये है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट ने इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतक लगाया.

वह क्रीज पर सेट हुए और फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से आने वाली ये अर्धशतकीय पारी वाकई भारतीय खेमे के लिए पॉजिटिव साइन हैं कि वह फॉर्म में आ रहे हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ विराट एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

20 फरवरी को पहला मैच खेलेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. जहां, हजारों फैंस इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy History: क्यों शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी? क्या था इसका मकसद

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शानदार फॉर्म में हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी, जीता सकते हैं ट्रॉफी

विराट कोहली रिकॉर्ड cricket news in hindi sports news in hindi विराट कोहली Virat Kohli Records Virat kohli record
      
Advertisment