PAK vs BAN: मोहम्मद हरिस और नवाज ने बचाई पाकिस्तान की लाज, अहम मैच में बांग्लादेश को मिला 136 रनों का लक्ष्य

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हरिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए.

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हरिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs BAN

PAK vs BAN Photograph: (Social Media)

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 136 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हरिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए हैं. मोहम्मद नवाज ने 25 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए. रिशाद हुसैन और महेदी हसन ने 2-2 विकेट लिए. मुस्तफिजुर को 1 सफलता मिली.

Advertisment

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. 10.5 ओवर में 49 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई. साहिबजादा फरहान (4), सईम अयूब (0), फखर जमान (13), हुसैन तलत (3), कप्तान सलमान अली आगा (19) रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफदीरी ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हुए. तस्कीन अहमद ने उन्हें चलता किया. शाहीन 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए.

मोहम्मद हरिस ने बनाए 31 रन 

इसके बाद मोहम्मद हरिस और मोहम्मद नवाज 7वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की पारी को थोड़ी संभालने की कोशिश की, लेकिन फिर हरिस को मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा. मोहम्मद हरिस 23 गेंद पर 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं मोहम्मद नवाज ने 15 गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं फहीम अशरफ ने 14 रनों का योगदान दिया.

ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11: 

बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

यह भी पढ़ें:  KL Rahul: शतक के करीब पहुंच अचानक मैदान से बाहर क्यों चले गए केएल राहुल? सामने आई वजह

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: पहले सिर्फ पानी पिलाने के लिए Team India में मिलती थी जगह, अब स्क्वाड से कर दिया गया बाहर

यह भी पढ़ें:  कुलदीप यादव को मिला इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, BCCI ने शेयर किया वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi Shaheen Afridi PAK vs BAN mohammad haris taskin ahmed Mohammed Nawaz
Advertisment