/newsnation/media/media_files/2025/11/09/nz-vs-wi-3rd-t20i-new-zealand-scored-177-runs-despite-6-batters-could-not-cross-double-digit-2025-11-09-07-51-23.jpg)
NZ vs WI 3rd T20I: 6 बल्लेबाजों ने नहीं पर किया दहाई का आंकड़ा, फिर भी न्यूज़ीलैंड ने बना दिए 177 रन, देखें स्कोरकार्ड
NZ vs WI 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है , शृंखला का तीसरा मैच आज यानि 9 नवंबर को नेल्सन में जारी है. मेजबान कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बोर्ड पर लगा दिए. हैरानी की बात ये है कि उनकी टीम से 6 बल्लेबाज दहाई यानि डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाए. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और डेरेल मिचेल ने शानदार पारी खेली.
न्यूज़ीलैंड की अच्छी शुरुआत
न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेवोन कॉन्वे और टिम रॉबिन्सन ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. रॉबिन्सन के रूप में टीम को पहला झटका लगा, उन्होंने 21 गेंदों में 23 रन बनाए थे. नंबर-3 पर आए रचिन रवींद्र ने भी 15 गेंदों में 26 रन बनाकर असरदार पारी खेली. एक छोर पर कॉन्वे जमे हुए थे, 12वें ओवर में उनका विकेट गिरा. तब उन्होंने 34 गेंदों में 56 रन का योगदान दे दिया था.
6 बल्लेबाज नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा
डेवोन कॉन्वे का विकेट गिरने के बाद न्यूज़ीलैंड की पारी लड़खड़ा गई. डेरेल मिचेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिला. अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम (2), मिचेल सेंटनर (4), मिचेल हे (2), काइल जेमिसन (4), ईश सोढ़ी (1) और जेकब डफी (2) के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते न्यूज़ीलैंड 177 रनों पर रुक गई. ये स्कोर 200 के पार जा सकता था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज
बात की जाए मैच की तो वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. खबर लिखने तक 6 ओवर तक का खेल हो चुका है, जिसमें संयुक्त रूप से 42 रन बना दिए हैं. एलेक एथनेज 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद हैं. अकीम अग्युस्त 10 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. आमिर जंगू (5) और शे होप (1) आउट हो चुके हैं. 84 गेंदों में वेस्टइंडीज को 130 रन की जरूरत है.
यह भी पढ़ें - Richa Ghosh Appointed as DSP: ऋचा घोष बंगाल पुलिस में बनीं DSP, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
यह भी पढ़ें - PAK vs SA 3rd ODI: तीसरे ODI में 25.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का काम-तमाम, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने क्या घटा ली और 5 किलो वजह? हिटमैन का नया अवतार देख दीवाने हुए फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us