IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी बाहर, जानें BCCI ने किसे दिया मौका?

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 से पहले बड़ा झटका लगा है. नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह इंजर्ड हैं और टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 से पहले बड़ा झटका लगा है. नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह इंजर्ड हैं और टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nitish Kumar Reddy Rinku Singh

Nitish Kumar Reddy-Rinku Singh (Image-X)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी इंजर्ड हो गए हैं और टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई  ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. 

नीतिश कुमार रेड्डी 

Advertisment

नीतिश कुमार रेड्डी पहले टी 20 का हिस्सा थे और दूसरे टी 20 में भी उनका खेलना तय था लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान वे इंजर्ड हो गए और टी 20 सीरीज के बाकी 4 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें रिहैब के लिए बेंगलोर भेजा जाएगा. पहले टी 20 में नीतिश को बैटिंग और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. नीतिश का बाहर होना टीम इंडिया के लिए झटका है. 

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह भी अभ्यास के दौरान इंजर्ड हो गए थे. रिंकू 2 मैच के लिए बाहर हो गए हैं. रिंकू सिंह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. वे टी 20 फॉर्मेट में भारतीय मीडिल ऑर्डर बैटिंग की सबसे बड़ी ताकत हैं. वे तेजी से रन बनाने के साथ साथ पारी को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. ऐसे में उनका बाहर जाना भारत के लिए बड़ा झटका है. टीम उम्मीद करेगी कि वे चौथे टी 20 से उपलब्ध हो जाएं. 

ये भी पढे़ं- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC ने सौंपी खास जिम्मेदारी, खराब फॉर्म के बीच मिली ये खुशखबरी

इन 2 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दिया मौका

बीसीसीआई ने रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. बोर्ड शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका दिया है. रमनदीप ने बांग्लादेश सीरीज के दौरान डेब्यू किया था लेकिन इंग्लैंड सीरीज के दौरान शुरुआत में उन्हें मौका नहीं दिया गया था. इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी हुई थी. रमनदीप अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं.

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी बाहर, जानें BCCI ने किसे दिया मौका?

ये भी पढ़ें- AUS W vs ENG W: तीसरे टी 20 में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से जीती

ये भी पढ़ें-  Shikhar Dhawan: गब्बर इज बैक, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे शिखर धवन

bcci ind-vs-eng Rinku Singh ramandeep singh shivam dube Nitish Kumar Reddy Nitish Kumar Reddy News
Advertisment