AUS W vs ENG W: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टी 20 में हराकर 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत की हीरो सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी रही. मूनी अपने शतक से तो जरुर चूकीं लेकिन टीम को एक शानदार और यादगार जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही.
शतक बनाने का मौका चूकीं मूनी
एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. बेथ मूनी जॉर्जिया वॉल के साथ पारी की शुरुआत करने आई थी. मूनी 63 गेंद पर 10 चौके की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद रही. अगर कुछ गेंद और होती तो वे अपना शतक पूरा कर सकती थी.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 162 रन
बेथ मूनी की 94 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. मूनी के 94 रन के अलावा जॉर्जिया 23 रन बनाकर दूसरी टॉप स्कोरर रही. इंग्लैंड के लिए 4 ओवर में 21 रन देने वाली चार्ली डीन सबसे किफायती गेंदबाज रही. उन्हें 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर हैं ये 4 रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड के खिलाफ रच देंगे इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने बिखरी इंग्लैंड
163 का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई. इंग्लैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गई. कप्तान हिदर नाइट 38 गेंद पर 40 रन बनाकर टॉप स्कोरर रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वारेहम ने 3, डॉर्की ब्राउन ने 2, मेगान स्कट, अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड और कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 1 विकेट लिए. बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रही. इस सीरीज में ऑस्ट्रलिया का पूरी तरह दबदबा रहा. इंग्लैंड आखिरी मैच जीत अपना सम्मान बचा सकती थी लेकिन उसमें वो सफल नहीं रही.
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: गब्बर इज बैक, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे शिखर धवन
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC ने सौंपी खास जिम्मेदारी, खराब फॉर्म के बीच मिली ये खुशखबरी
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, इस वजह से उनका ये शतक बना हमेशा के लिए यादगार