Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर हैं ये 4 रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड के खिलाफ रच देंगे इतिहास

Suryakumar Yadav Can Make 4 Records: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के पास 4 बडे रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar Yadav record in hindi

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Can Make 4 Records: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर खूब छक्के-चौकों की बारिश होगी. इस मैच में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक नहीं बल्कि 4 रिकॉर्ड बनाने का मौका है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सूर्या के सभी 4 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Advertisment

Suryakumar Yadav बना सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड

1- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यदि इस मैच में 5 छक्के लगा लेते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 150 छक्के लगाए हैं. वह 150 छक्का पूरा करने के साथ ही 150 से ज्यादा छक्का लागने वाले भारत के दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

हिटमैन ने 205 छक्के 159 मैच  खेलकर जड़े हैं. वही, मार्टिन गप्टिल ने 173, मोहम्मद वसीम ने 158 छक्के T20I में लगाए हैं. वहीं, अब तक सूर्या ने 145 छक्का T20I में लगाने में सफल रहे हैं

2- T20I मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने एक शतक लगाया है. यदि वह दूसरे टी-20 मैच में सेंचुरी बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

3- टीम इंडिया के T20 कैप्टन ने 350 सिक्स पूरा करने से 9 छक्के दूर हैं. यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 9 छक्के लगा लेते हैं, तो वह 350 T20I सिक्स लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

4- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने के करीब हैं. सूर्या ने अब तक टी-20 में  305 मैच की 281 पारियों में 7875 रन बनाए हैं. यानी 125 रन बनाते ही सूर्या टी-20 में 8000 रन पूरा कर लेंगे. आपको बता दें, भारत की ओर से 8000 रन बनाने वाले सूर्या 5वें खिलाड़ी होंगे. इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना ने ये कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस स्टेडियम में मिलने वाली है FREE एंट्री, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद...

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे T20 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, इंजर्ड हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज, प्लेइंग XI से हो सकता है बाहर

ये भी पढ़ें: Champions Trophy में Rishabh Pant होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का दावा

SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव cricket news in hindi sports news in hindi भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment