IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के दौरान पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है. आइए आपको बताते हैं पिच की डीटेल्स...

author-image
Sonam Gupta
New Update
chennai pitch report

IND vs ENG 2nd T20I Pitch Report

IND vs ENG 2nd T20I Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दोनों टीमें यहां पहुंचकर पसीना बहा रही हैं. पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इंग्लैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वह पलटवार करने को तैयार होगी. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस दूसरे मुकाबले में चेन्नई की पिच कैसा बर्ताव करने वाली है.

Advertisment

चेन्नई की पिच कैसी रहेगी?

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम की पिच मैच में अहम भूमिका निभाती है. चेन्नई की पिच धीमी है और स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 170 रन का है. यहां ओस भी मैच का रुख बदलने की ताकत रखती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, ताकि दूसरी पारी में आसानी से रन बनाकर मैच को जीता जा सके.

भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है. वहीं, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का खेलना कंफर्म है. वहीं भारत सेम कॉम्बिनेशन के साथ भी उतर सकता है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

कैसा रहेगा आज चेन्नई का मौसम?

चेन्नई में 25 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, मैच के दौरान हवा 13-17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है. आर्द्रता लगभग 70-83% रहेगी.

ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: कप्तान बने फॉर्म गायब, क्या दूसरे T20 में चलेगा सूर्यकुमार यादव का बल्ला? देखें पिछले 10 मैचों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पंत-मिल-पूरन नहीं, ये खिलाड़ी IPL 2025 में LSG के लिए होगा सबसे भरोसेमंद, SA20 में मचा रहा धूम

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड Chennai Pitch
      
Advertisment