/newsnation/media/media_files/2025/01/25/idEpdRlTM1TEcgXD5V9Q.jpg)
Virat Kohli will play domestic cricket fans can get free entry in arun jaitley stadium delhi
Virat Kohli: विराट कोहली अब पूरी तरह फिट हैं और जल्द ही वह एक्शन में नजर आने वाले हैं. इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले कोहली दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है की वह स्टेडियम में फ्री एंट्री के साथ विराट को खेलते देख सकते हैं.
FREE होगी फैंस की एंट्री
दिल्ली की टीम अपना अगला रणजी ट्रॉफी मैच रेलवे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. खबरों की मानें, तो इस मैच में विराट कोहली भी दिल्ली की टीम का हिस्सा होने वाले हैं.
इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है की 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच के दौरान फैंस के लिए एंट्री बिलकुल फ्री रहने वाली है. यानी 4 दिनों तक चलने वाले इस मैच के दौरान फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचकर Virat Kohli को खेलते देख सकते हैं. हालांकि, अब तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 10,000 फैंस के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था की जा रही है.
🚨 THE RETURN OF VIRAT KOHLI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2025
Arrangements are being made to host 10,000 fans for free to watch the return of Virat Kohli in Ranji Trophy. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/Siw0eSJOVl
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं कोहली
Virat Kohli इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने पर्थ में शतक लगाया, लेकिन फिर वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और 5 मैचों में 190 रन ही बना सके. ऐसे में रणजी मैच खेलकर विराट अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. बता दें, विराट ही नहीं, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा सहित लगभग सभी स्टार क्रिकेटर्स इस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं.
12 साल पहले खेला था आखिरी डोमेस्टिक मैच
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में राज कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस को उस लेवल का बनाया है की वह अधिक से अधिक मुकाबले खेलते हैं. लेकिन, अगर उनके लास्ट डोमेस्टिक मैच की बात करें, तो विराट ने लगभग 12 साल पहले खेला था.
विराट ने 2012/13 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच खेला था, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बेहद सफल घरेलू सीरीज के बाद, जहां उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक बनाए थे. कोहली ने दो बार बल्लेबाजी की और 14 और 43 के स्कोर बनाए. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. वहीं, कोहली ने आखिरी बार 2010 में रेड बॉल यानी डोमेस्टिक लेवल पर टेस्ट क्रिकेट खेला था, जहां उन्होंने पहली बार ईरानी कप में हिस्सा लिया था और फिर रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 3 मैच खेले थे.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद...