/newsnation/media/media_files/2025/01/25/lGo0TWk0McYcQ7zwKFwF.jpg)
(Image Source-Shikhar Dhawan X)
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ घरेलू और IPL को अलविदा कह दिया था. इसके बावजूद वे लीग क्रिकेट में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे हाल ही में नेपाल क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखे थे. अब शिखर एक और टूर्नामेंट में दिखने वाले हैं और इस इवेंट में वे भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दिखेंगे.
इस टूर्नामेंट में करेंगे भारत की कप्तानी
नेपाल क्रिकेट लीग के बाद शिखर धवन अब विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखेंगे. इस टूर्नामेंट में शिखर भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दिखेंगे. टूर्नामेंट का आगाज 18 जुलाई से होगा. शिखर धवन आगामी सीजन के लिए जुड़े पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन में टीम इंडिया के लिए इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खेले थे और युवराज की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेती हैं.
Shikhar Dhawan will play for India Champions in the WCL starting July. pic.twitter.com/YJKu4xo1nw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
क्या बोले ऑनर?
शिखर धवन को भारतीय टीम से जोड़ने के बाद सह मालिक सुमित बंसल ने कहा, 'धवन हमारी टीम में प्रतिभा और ताकत लाएंगे. हम पिछले सीजन के विजेता हैं और आगामी सीजन में अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगे. हमारी टीम में पिछले सीजन के भी कई दिग्गज खिलाड़ी भी बरकरार हैं. हम उम्मीद करते हैं कि पिछले सीजन की तरह अगला सीजन भी टीम के लिए शानदार रहेगा और टूर्नामेंट भी सफल रहेगा. बता दें कि पिछले साल इवेंट इंग्लैंड में खेला गया था.
खुश हैं शिखर
विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए शिखर धवन ने कहा, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे फॉर्मेट से मैदान पर वापसी करने में प्रेरणा मिलती है. टूर्नामेंट मेरे क्रिकेट के जुनून को जारी रखेगा.
धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिखर धवन भारत के सफलतम ओपनर्स में से एक रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा है. धवन भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले थे. 34 टेस्ट में 7 शतक सहित 2315, 167 वनडे में 17 शतक सहित 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन उनके नाम दर्ज हैं. वहीं 222 आईपीएल मैचों में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6768 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, इस वजह से उनका ये शतक बना हमेशा के लिए यादगार
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC ने सौंपी खास जिम्मेदारी, खराब फॉर्म के बीच मिली ये खुशखबरी
ये भी पढ़ें- Noman Ali Hat Trick: पाकिस्तानी टीम हुई गदगद, जब 38 साल के स्पिनर ने रच दिया इतिहास