/newsnation/media/media_files/2025/01/25/L2AK6sZQXmovbGYcYpUG.jpg)
Noman Ali
Noman Ali Hat Trick Against West indies: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 38 वर्षीय स्पिनर नोमान अली ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. उनकी इस विकेटचकाऊ गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम घुटने टेकती दिख रही है.
Noman Ali ने रचा इतिहास
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से कैरेबियाई टीम पर हावी नजर आए. इस दौरान पाकिस्तान के 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने वो कर दिखाया, जो आज तक पाकिस्तान के लिए कोई नहीं कर सका.
🚨 FIRST PAKISTAN SPINNER TO TAKE A TEST HAT-TRICK 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 25, 2025
Take a bow, Noman Ali! 🫡#PAKvWI | #RedBallRumblepic.twitter.com/c5RHVdcM0z
नोमान ने मुल्तान टेस्ट में हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास रच दिया, वह टेस्ट में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को आउट करते हुए उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये कारनामा नोमान ने 12वें ओवर में किया. बताते चलें, नोमान इस टेस्ट में फाइफर ले चुके हैं.
नोमान का टेस्ट करियर
इस वक्त नोमान अली का नाम हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. आपको बता दें, 38 साल के इस स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.49 के औसत से 73 विकेट लिए हैं. तो वहीं 18 के औसत से 362 रन भी बनाए हैं. टेस्ट के अलावा नोमान को किसी भी फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल सका है.
पाकिस्तान का दबदबा
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर मेहमान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. मगर, उनका ये फैसला गलत साबित होता दिख रहा है, क्योंकि कैरेबियाई टीम ने 95 के स्कोर पर ही 9 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि आखिरी ओवर के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है (खबर लिखे जाने तक). वेस्टइंडीज की टीम कोशिश करेगी की वह एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर ही ऑलआउट हो.
ये भी पढ़ें:Virat Kohli के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस स्टेडियम में मिलने वाली है FREE एंट्री, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद...