/newsnation/media/media_files/2025/01/12/RB8IlUGp9WENPHlCtot1.jpg)
IND vs ENG: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहीं सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में जानिए पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
संजू सैमसन और अभिषेक करेंगे ओपनिंग!
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर तिलक वर्मा खेलते नजर आ सकते हैं. फिर नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते दिखाई देंगे. नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं. वहीं नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे.
पांचवे गेंदबाज की भूमिका में होंगे हार्दिक और नितीश
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया 2 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. वहीं हार्दिक और नितीश पांचवे गेंदबाज की भूमिका में होंगे. अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंते. जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी पर रहेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कर दिया सब क्लीयर, लीक हुई BCCI मीटिंग की बातें
यह भी पढ़ें: Devajit Saikia: जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया कौन हैं? बने BCCI के नए सचिव
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'कोचिंग स्टाफ में इतना दम नहीं की विराट कोहली को...' पूर्व कोच ने खोली टीम इंडिया की पोल