Advertisment

Virat Kohli: 'कोचिंग स्टाफ में इतना दम नहीं की विराट कोहली को...' पूर्व कोच ने खोली टीम इंडिया की पोल

Virat Kohli को लेकर पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है की कोहली को समझाने के लिए आपके पास कद होना चाहिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gautam gambhir virat kohli ipl

Virat Kohli

Advertisment

Virat Kohli: एक दशक से भी अधिक वक्त से क्रिकेट के खेल में अपना लोहा मनवाने वाले विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. वह बार-बार ऑफ स्टंप की गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए. मगर, विराट मानो अपनी गलती से सीख ही नहीं रहे और उन्होंने हर बार इसी तरह अपना विकेट फेंका.

Advertisment

सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे थे की क्या सपोर्ट स्टाफ Virat Kohli को उनकी इस गलती के बारे में नहीं बता रहे. वहीं, अब टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है की सपोर्ट स्टाफ में किसी की इतनी हिम्मत नहीं की वह विराट को बताएं...

Virat Kohli पूछते हैं सवाल

टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है की यदि सपोर्ट स्टाफ में से कोई Virat Kohli को कुछ कहता है, तो वह सवाल पूछते हैं. 

उन्होंने कहा, 'जब आप Virat Kohli को कोई चीज बताएंगे तो वह आपसे सवाल पूछेंगे. जाहिर है वह दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज है. वह पूछेंगे की आप ऐसा क्यों कह रहे हो, मैंने क्या गलती की है? मैंने रन बनाए हैं तो आपने ये बातें तब क्यों नहीं कहीं?'

रवि शास्त्री की मानी थी सलाह

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाईं. भरत अरुण ने खुलासा किया है की तब शास्त्री ने विराट को क्रीज से बाहर आकर खेलने की सलाह दी थी, जिसे मानकर उन्होंने वापसी की थी. 

भरत अरुण ने कहा, 'रवि शास्त्री ने उनसे कहा था कि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है और आप लेग स्टम्प पर खड़े होते हो. आप वहां खड़े नहीं हो सकते. आपको मिडिल स्टम्प पर आना होगा, क्रीज के बाहर आना होगा. आप क्रीज के मालिक हो. कोहली ने इस बात को ऑस्ट्रेलिया में भी माना और चार शतक जमाए.'

विराट से बोलने के लिए चाहिए वो कद

पूर्व बॉलिंग कोच ने ये साफ कर दिया है की विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी से कुछ बोलने के लिए सपोर्ट स्टाफ का कद ऊंचा होना चाहिए. साथ ही उनका कहना है की मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में ऐसा कोई भी नहीं है, जो विराट को बता सके. 

पूर्व कोच ने कहा, 'विराट कोहली से ये बात कहने के लिए आपके पास वो कद और कॉन्फिडेंस होना चाहिए जो शास्त्री के पास था. मुझे लगता है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ के पास वो नहीं है.'

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई लेटेस्ट अपडेट तोड़ देगी भारतीय फैंस का दिल

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad को इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, कारण है बिलकुल वाजिब

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली भरत अरुण
Advertisment
Advertisment
Advertisment