/newsnation/media/media_files/2025/01/12/9HsfFmW8QubPB4UxG7Zr.jpg)
Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, जब से स्क्वाड का ऐलान हुआ है, तभी से हर तरफ चर्चा हो रही है की आखिर सिलेक्टर्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल क्यों नहीं किया? तो आइए यहां उस वजह के बारे में जानने की कोशिश करते हैं...
ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिला मौका?
भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ एक क्वालिटी प्लेयर हैं और जाहिर तौर पर वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे. मगर, सिलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया और वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
कोई कह रहा है की उनके साथ नाइंसाफी हुई है, तो कोई कह रहा है की वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं इसलिए उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया. मगर, ये तो फैंस के मन की बात है. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है की मौजूदा समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की भरमार है.
संजू सैमसन ने शतक पर शतक लगाए थे, वहीं यशस्वी जायसवाल भी कमाल के फॉर्म में हैं और अभिषेक शर्मा भी स्क्वाड में हैं. ऐसे में सिलेक्टर्स भला ऋतुराज को टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं कर पाए और उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया.
Ruturaj Gaikwad के आंकड़े
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की टीम ने सेमीफाइल में पहुंच गई है. इसके अलावा साल 2023 में गायकवाड़ के बल्ले से 356 रन निकले तो वहीं, साल 2024 में 133 रन बनाए.
आंकड़ों की बात करें, तो Ruturaj Gaikwad ने 23 T20Is मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं.
#TeamIndia's squad for the T20I series against England 🔽
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
Suryakumar Yadav (C), Sanju Samson (wk), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Nitish Kumar Reddy, Axar Patel (vc), Harshit Rana, Arshdeep Singh, Mohammad Shami, Varun Chakravarthy, Ravi Bishnoi,… https://t.co/eY8LUSspCZ
ऐसी है टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल