/newsnation/media/media_files/2025/01/12/IXQF2zwVjPssA7z2ABPq.jpg)
Jasprit Bumrah Injury
Jasprit Bumrah Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो भारतीय खेमे की चिंता बढ़ाने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब करीब एक महीने का समय है, लेकिन फिटनेस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह के फिट होकर अब मेगा इवेंट की टीम में शामिल होना मुश्किल लग रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं Jasprit Bumrah
स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जीत में हमेशा ही अपना अहम योगदान देते हैं. लेकिन, फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के लीग मैच मिस कर सकते हैं. जी हां, हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आई है की उनकी पीठ में सूजन है, जिससे उबरने में उन्हें वक्त लगने वाला है.
🚨 NO BUMRAH FOR INDIA IN CT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
- Jasprit Bumrah likely to miss the group stages of the 2025 Champions Trophy due to back swelling. (Express Sports). pic.twitter.com/anVmanCp4a
जसप्रीत बुमराह रिहैबिलिटेशन के लिए NCA जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में यह पता चला है कि उन्हें फ्रैक्चर तो नहीं है लेकिन बैक में सूजन जरूर है. इसलिए NCA उनकी रिकवरी को मॉनिटर करेगा. वो वहां पर 3 हफ्ते तक रहेंगे. इसके बाद भी फिटनेस का आंकलन करने के लिए उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे. इसके लिए प्रैक्टिस मैच का भी आयोजन किया जा सकता है.
बुमराह को क्या हुआ है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले खेले. मगर, आखिरी मैच की पहली पारी के दौरान उन्हें पीठ में असहज महसूस हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद देखा गया की वह स्कैन के लिए गए. बताया जा रहा है की बुमराह की पीठ में सूजन है, जिसे ठीक होने में वक्त लगने वाला है. यही वजह है की Jasprit Bumrah चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यकीनन टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad को इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, कारण है बिलकुल वाजिब
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?