Devajit Saikia: जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया कौन हैं? बने BCCI के नए सचिव

Devajit Saikia: बीसीसीआई ने नए सचिव का ऐलान हो गया है. बोर्ड ने देवजीत सैकिया को BCCI ने नया सचिव नियुक्त किया है. अब वो शाह को रिप्लेस करेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Who is devajit Saikia

Devajit Saikia: जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया कौन हैं? (Social Media)

Devajit Saikia: जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली हो गया था, लेकिन अब इस पद को भर दिया गया है. बीसीसीआई ने देवजीत सैकिया को नया सचिव नियुक्त किया है. BCCI ने हाल में एक खास मीटिंग थी, जिसमें देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया. उनके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है. 

Advertisment

जय शाह की लेंगे जगह

जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. जिसके बाद उन्होंने BCCI सचिव पद छोड़ दिया था. ऐसे में BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया था, लेकिन अब सैकिया को BCCI  सचिव का नियुक्त कर दिया गया है. वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार को रिप्लेस किया है. आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था. वो वैसे भी कोषाध्यक्ष के तौर पर अपने 2 कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे. बता दें कि बीसीसीआई में कोई पद खाली होने के 45 दिन के भीतर उस पर पद का भरना अनिवार्य है.

नए सचिव देवजीत सैकिया ने अपना पद संभालते ही BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के साथ टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिए थे. इस रीव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स की माने तो करीब 2 घंटे तक चली इस मीटिंग में खासतौर पर भारत के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को लेकर गहन चर्चा हुई.

कौन हैं Devajit Saikia

देवजीत सैकिया असम से आते हैं. वो फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 1990 और 1991 के बीच उन्होंने बतौर विकेटकीपर कुल 4 फर्स्ट-क्लास मैच खेले. इन 4 मैचों में उन्होंने 53 रन बनाए बनाए. वहीं बतौर विकेटकीपर 9 खिलाड़ियों का आउट किया. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कर दिया सब क्लीयर, लीक हुई BCCI मीटिंग की बातें

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'कोचिंग स्टाफ में इतना दम नहीं की विराट कोहली को...' पूर्व कोच ने खोली टीम इंडिया की पोल

cricket news in hindi bcci Jay Shah BCCI Secretary Devajit Saikia who is Devajit Saikia
      
      
Advertisment