Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कर दिया सब क्लीयर, लीक हुई BCCI मीटिंग की बातें

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में BGT की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया, जहां से खबर आ रही है की उन्होंने अपनी कैप्टेंसी पर भी रिएक्शन दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी

Rohit Sharma

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इसपर रिएक्शन दिया. मुंबई में BGT की रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने फ्यूचर को लेकर क्लीयर कर दिया. हिटमैन ने साफ बता दिया है की आखिर वह कब तक टीम के कप्तान रहने वाले हैं.

Advertisment

कब तक कप्तानी करेंगे Rohit Sharma?

रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली खिताबी जीत के बाद से ही रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया कई शर्मनाक हार देख चुकी है. ऐसे में अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की रिव्यू मीटिंग मुंबई में आयोजित हुई, जिसमें रोहित शर्मा भी पहुंचे.

जहां से कुछ खबरें लीक हो गई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की हिटमैन ने इस मीटिंग में अपनी कप्तानी को लेकर सब क्लीयर कर दिया है. उनका कहना है की मैं अगले कुछ महीने तक कप्तान रहूंगा. लेकिन, तब तक बोर्ड नया कप्तान चुन सकता है और बोर्ड जिसे भी कप्तान बनाएगा, मैं उसे पूरा सपोर्ट करुंगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी

Rohit Sharma की कप्तानी से जुड़ी रिपोर्ट्स के सामने आने से ये क्लीयर हो गया है की वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में जल्द ही आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल का ऐलान हो सकता है.

बॉर्डर-गावस्कर में मिली करारी हार

Rohit Sharma की कप्तानी में पहले तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार मिली. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. जहां, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत 3-1 से हार गया.

ये वाकई काफी निराशाजनक था, क्योंकि भारतीय टीम पिछले 4 बार से लगातार इस ट्रॉफी को जीत रही थी. बतौर कप्तान ही नहीं रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भी पूरी तरह से फेल रहे. उन्होंने BGT में 3 मैच खेले और तीनों में ही उनके बल्ले से रन नहीं आए, जिसके चलते कप्तान ने आखिरी मैच में खुद को ही प्लेइंग-इलेवन से बाहर कर लिया था.

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को DSP पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है? सुख-सुविधाएं भी हैं कई

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma rohit sharma captaincy रोहित शर्मा
      
      
Advertisment