Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक शतक लगाया. नीतीश ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सचिन और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने इस शतक से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की और संकट से निकाला. इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी का अर्धशतक और शतक का सेलीब्रेशन अंदाज काफी पसंद आएगा.
Nitish Kumar Reddy के शतक का स्टाइल आपको आएगा पसंद
नीतीश कुमार रेड्डी जब बैटिंग के लिए उतरे थे तब भारत 191 पर 6 विकेट गंवा चुका था और फ्लोऑन का खतरा मंडरा रहा था. तब नीतीश कुमार रेड्डी ने बड़ी समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया. अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी पुष्पा (Pushpa) फिल्म के आलू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टाइल में जश्न मनाया. इसके बाद Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक शतक लगाने के बाद प्रभास (Prabhas) की फिल्म बाहुबली (Baahubali) स्टाइल में जश्न मनाते नजर आए.
नितीश कुमार रेड्डी ने लगाया यादगार शतक
Nitish Kumar Reddy तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका की मदद से 105 रन पर नाबाद लौटे. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल रुकने तक भारत ने 9 विकेट पर 368 रन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: शतक के बाद जब नीतीश रेड्डी के पिता के पास पहुंचे एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन, जानें इंग्लिश में क्या कहा...
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: 10 छक्के, 14 चौके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के तूफान में उड़ गई मुंबई, देखते रह गए कप्तान श्रेयस अय्यर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं SRH के ये 2 खूंखार खिलाड़ी, खुशी से झूम रही होंगी काव्या मारन