/newsnation/media/media_files/2025/07/31/womens-t20-world-cup-2026-2025-07-31-20-18-23.jpg)
Womens T20 World Cup 2026 Photograph: (Social Media)
Womens T20 World Cup 2026: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंग्लैंडकी मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए बचे 4 टीमों का फैसला क्वालीफायरराउंड के जरिए होगा. इसकी मेजबानी ICC ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल को देने का ऐलान किया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई तक खेला जाएगा.
क्वालीफायर मैच 12 जनवरी से 2 फरवरी तक होंगे
नेपाल के काठमांडू के लोअरमुलपानी क्रिकेट स्टेडियम और अपर मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल 12 जनवरी से 2 फरवरी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायरराउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश और आयरलैंड ने पहले ही क्वलीफाई कर लिया है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 5 टीमों का फैसला होना बाकी
वहीं मेजबान नेपाल और थाईलैंड ने एशिया क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन के जरिए इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई. इसके अलावा अमेरिकी रीजन से यूएसए की टीम भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी. क्वालीफायरराउंड के लिए बाकी 5 टीमों का फैसला अफ्रीका, यूरोप और ईस्ट एशिया-पैसिफिक की क्षेत्रीय टूर्नामेंट खत्म होने के बाद होगा.
10 teams, four spots 👀
— ICC (@ICC) July 31, 2025
The host and dates for the ICC Women’s #T20WorldCup 2026 Qualifier are now locked in 🏆
2 अलग-अलग ग्रुप में बटेंगी 10 टीमें
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायरराउंड में भाग लेने वाली 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाली 6 टीमें सुपरसिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. यह पहली बार होगा. इससे पहले पिछले एडिशन 2024 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में तेज हो रही बारिश, पांचवा टेस्ट हुआ ड्रॉ तो किसके नाम होगी सीरीज?
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुआ ड्रामा, साई सुदर्शन की हरकत के कारण RUN-OUT हुए शुभमन गिल, वीडियो वायरल