/newsnation/media/media_files/2025/07/31/ind-vs-eng-oval-test-2025-07-31-19-10-31.jpg)
IND vs ENG Oval Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG:भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले यहां बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई. इसके बाद 23 ओवर का खेल हुआ ही था कि ओवल में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. अगर बारिश की वजह मैच ड्रॉ हुआ तो चलिए बताते हैं कि सीरीज किसके नाम होगी.
ओवल टेस्ट में हो रही तेज बारिश
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेली जा रही आखिरी टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है. आज बारिश की वजह से टॉस में भी देरी से हुई. इसके बाद पहले सेशन के दौरान ही ओवल में तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद खिलाड़ी दौड़ते हुए मैदान से बाहर आए. करीब 2 घंटे हो चुके हैं और अभी भी बारिश हो रही है. ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल ऐसा लग रहा है बारिश खराब करने वाली है.
वहीं ओवल टेस्ट के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन पांचवे दिन फिर से बारिश मैच में बाधा बन सकती है. लंदन में मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन साफ मौसम रहने का अनुमान है. वहीं मैच के पांचवें दिन बारिश फिर से मैच में खलल डाल सकती है. ऐसे में इस मैच के नतीजा पलट सकता है.
The skies have opened and we’ve taken lunch 🌧️
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
🇮🇳 7️⃣2️⃣-2️⃣ pic.twitter.com/5VG09uMi3s
ओवल टेस्ट में बारिश बनती है विलेन तो कौन जितेगा सीरीज?
बारिश की वजह से अगर यह मैच ड्रॉ होता है तो इंग्लैंड टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी, क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट और लॉड्स टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट जीता था. जबकि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड इस मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या मनमानी कर रहे हैं शुभमन गिल? दोस्ती यारी में इन 3 टैलेंडेट खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट में जोड़ा नया अध्याय, तोड़ दिया सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड