"मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम है", सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया करारा जवाब

मोहसिन नकवी बिना ट्रॉफी दिए ही मंच से नीचे उतर गए. मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी है.

मोहसिन नकवी बिना ट्रॉफी दिए ही मंच से नीचे उतर गए. मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया जवाब

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया जवाब Photograph: (Source - Google/Internet)

Suryakumar Yadav vs Mohsin Naqvi: 28 सितंबर की रात को भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर चैंपियन बनी. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में नकवी बिना ट्रॉफी दिए ही मंच से नीचे उतर गए. मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी है. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया जवाब 

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को मैदान पर तो 3 लगातार हार मिली ही, साथ ही मुकाबले के बाद भी उनकी बेइज्जती का सिलसिला नहीं रुका. चैंपियन टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं देना मोहसिन नकवी की बौखलाहट का ही प्रमाण है. वहीं इस मामले पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी पीसीबी प्रमुख को आईना दिखाने का काम किया. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्या से ट्रॉफी नहीं मिलने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 

"हमने बड़ी मेहनत से ये टूर्नामेंट जीता है 7 में से 7 मैच जीतना आसान नहीं होता. हम ट्रॉफी डिजर्व करते हैं, लेकिन मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम के बाकी 14 खिलाड़ी है. जब हम जीत गए तो मैदान पर इंडिया एशिया कप 2025 चैंपियन लिखा हुआ आया इससे बड़ी कोई चीज नहीं." 

बीसीसीआई लेगी मोहसिन नकवी पर एक्शन 

ट्रॉफी नहीं मिलने के कांड के बाद बीसीसीआई ने भी मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पर एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड  के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नकवी को जल्द ही एशिया कप की ट्रॉफी भारत भेज देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी से शिकायत करने की बात कही है. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 

"मोहसिन नकवी को नैतिकता दिखाते हुए जल्द से जल्द ट्रॉफी भारत भेज देनी चाहिए. नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मलेन है हम वहां एसीसी अध्यक्ष के इस रवैया पर विरोध जताएंगे."

5 विकेटों से भारत की जीत 

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, मैच का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर निकला. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान की 57 रन की पारी के बूते 146 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया अभिषेक शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव(1) और शुभमन गिल (12) सस्ते में आउट हुए.

लेकिन तिलक वर्मा एक छोर पर खड़े रहे उन्होंने 53 गेंदों में 69 रन बनाए. तिलक का साथ देते हुए संजू सैमसन और शिवम दुबे ने क्रमश: 24 और 33 रन बनाकर जीत में योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें - "मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर", पीएम मोदी ने भारत के एशिया कप जीतने पर दी बधाई, पाकिस्तान पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें - ये हैं एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय नाम शामिल

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: क्या सूर्या नहीं थे OUT? शाहीन अफरीदी की गेंद पर सलमान अली आगा ने पकड़ा कैच, खड़े हो रहे सवाल

Sports News Hindi Cricket News Hindi SURYAKUMAR YADAV asia cup ind vs pak IND vs PAK IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE Asia Cup 2025
Advertisment