/newsnation/media/media_files/2025/09/28/most-runs-in-asia-cup-2025-in-hindi-abhishek-sharma-and-tilak-varma-in-top-5-2025-09-28-23-38-05.jpg)
Most Runs In ASIA CUP 2025 in hindi abhishek sharma and tilak varma in top 5 Photograph: (social media)
Most Runs In ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ये भारत का नौवां एशिया कप खिताब रहा. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. तो आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं.
नंबर-1 अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस युवा बल्लेबाज ने 7 मैच खेले, जिसमें 44.86 के औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 32 चौके और 19 छक्के निकले. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रनों का रहा.
पुथुम निसंका
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेटर पुथुम निसंका रहे. निसंका ने 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 160.12 की स्ट्राइक रेट और 43.50 के औसत से 261 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 11 शतक निकले. निसंका एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने एशिया कप 2025 में शतक लगाया.
साहिबजादा फरहान
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का नाम आता है. फरहान ने 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 116.04 की स्ट्राइक रेट और 31 के औसत से 217 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए.
तिलक वर्मा
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और भारतीय का नाम शामिल है और वो कोई और नहीं फाइनल में भारत के लिए फिफ्टी लगाने वाले तिलक वर्मा हैं. तिलक ने 6 पारियों में 129.73 की स्ट्राइक रेट और 64 के औसत से 192 रन बनाए.
फखर जमान
लिस्ट में 5वां नाम पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान का है. फखर ने 7 मुकाबलों में 120.67 की स्ट्राइक रेट और 30.17 के औसत से 181 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को OUT कर किया ऐसा सेलिब्रेशन, जमकर हो रहा है वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर हुए बुरी तरह फ्लॉप, फैंस ने बताया 'ओवररेटेड कैप्टन'