/newsnation/media/media_files/2025/09/28/jasprit-bumrah-reaction-goes-viral-after-taking-haris-rauf-wicket-during-ind-vs-pak-final-2025-09-28-22-12-49.jpg)
jasprit bumrah reaction goes viral after taking haris rauf wicket during ind vs pak final Photograph: (social media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक नहीं सकी और 146 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. मगर, इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को आउट करने के बाद जो रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है.
जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
हारिस रऊफ के रूप में पाकिस्तान को 9वां झटका लगा था. रऊफ को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह की ऑफ-स्टंप यॉर्कर इस सीज़न में आम नहीं रही है और वह मुस्कुराते हुए हारिस की तरह डिपिंग फ्लाइट जेस्चर भी करते हैं. हारिस लाइन कवर नहीं कर पाए और अंधाधुंध ड्राइव किया, जिससे उनका ऑफ-स्टंप पिचक गया. हारिस रऊफ को बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
Jasprit Bumrah did a plane celebration after taking the wicket of Haris Rauf. 🔥#AsiaCup2025#JaspritBumrah#INDvPAKpic.twitter.com/uPVmXphlnW
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 28, 2025
हारिस रऊफ को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जो रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 21 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए प्लेन क्रैश का इशारा किया था. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब बुमराह ने रऊफ को जैसे ही आउट किया, तो उन्होंने प्लेन क्रैश वाला इशारा करके उनका मजाक उड़ाया.