"मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर", पीएम मोदी ने भारत के एशिया कप जीतने पर दी बधाई, पाकिस्तान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही है".

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही है".

author-image
Mohit Kumar
New Update
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई Photograph: (Source - Google/Internet)

PM Modi Congratulate Team India: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. 28 सितंबर की रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़े. 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी भारतीय क्रिकेटरों को बधाई दी है और साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साध दिया.  

Advertisment

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी अपने नाम कर देशवासियों को सेलिब्रेट करने का बड़ा मौका दे दिया है. फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया को की ट्रॉफी अपने नाम की. मैदान के अंदर और बाहर चल रहे विवाद के बीच टीम इंडिया को चैंपियन बनता देख हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही है. हमारे क्रिकेटरों को बहुत-बहुत बधाई".

पाकिस्तान पर साधा निशाना 

पीएम मोदी (PM Modi) ने टीम इंडिया को बधाई देने के साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साध दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इसी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जीत को मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम दे दिया है.  

5 विकेट से जीता भारत 

बात की जाए मैच की तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर पाक टीम को सिर्फ 146 के स्कोर पर रोकने में सबसे बड़ा योगदान दिया. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किये. 147 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. फिर तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पार करवाई.

यह भी पढ़ें - BCCI अध्यक्ष तो बन गए मिथुन मन्हास, लेकिन नई मिलेगी सैलरी, ऐसे होगी कमाई

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: क्या सूर्या नहीं थे OUT? शाहीन अफरीदी की गेंद पर सलमान अली आगा ने पकड़ा कैच, खड़े हो रहे सवाल

यह भी पढ़ें - ये हैं एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय नाम शामिल

Sports News Hindi Cricket News Hindi IND vs PAK IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 PM modi
Advertisment