IND vs PAK: क्या सूर्या नहीं थे OUT? शाहीन अफरीदी की गेंद पर सलमान अली आगा ने पकड़ा कैच, खड़े हो रहे सवाल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. शाहीन अफरीदी ने सलमान आगा के हाथों कैच आउट कराया.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. शाहीन अफरीदी ने सलमान आगा के हाथों कैच आउट कराया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर फ्लॉप रहे, लेकिन सूर्या के कैच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने उनका कैच पकड़ा.

Advertisment

सलमान आगा ने पकड़ा सूर्या का कैच

भारत की पारी का तीसरा ओवर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद धीमी थी, जिसे सूर्या ठीक से टाइम नहीं कर पाए, गेंद पाकिस्तानी सलमान अली आगा के पास गई और हाथ से लगकर छूटने ही वाली थी, कि सलमान गिर पड़े और फिर दूसरे प्रयास में उन्होंने कैच पूरा किया.

इस तरह सूर्या हुए आउट

इसके बाद अंपायर ने रिव्यू लिया. रिव्यू में देखा गया कि जब सलमान आगा आगे की ओर झूककर कैच ले रहे थे, तब हाथ और गेंद दोनों साथ में आगे आए. एक एंग्लस से ऐसा लगा कि गेंद पहले जमीन से टच हुई और फिर सलमान के हाथ में आई है. हालांकि कई एंग्लस देखने के बाद अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया और सूर्या को आउट होकर जाना पड़ा. सूर्या सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.

ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. जबकि फखर जमान ने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. कुलदीप एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाए थे. जबकि वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK Final में टॉस पर खड़ा हो गया नया विवाद, सूर्या ने वकार यूनिस और रवि शास्त्री ने सलमान आगा से नहीं की बात

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को OUT कर किया ऐसा सेलिब्रेशन, जमकर हो रहा है वायरल

IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025 IND vs PAK Final Salman Ali Agha
Advertisment