/newsnation/media/media_files/2025/09/28/ind-vs-pak-final-2025-09-28-20-14-00.jpg)
IND vs PAK Final Photograph: (Social Media)
IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं टॉस के दौरान एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल टॉस के समय सूर्या ने रवि शास्त्री से बात की. जबकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने वकार यूनिस से बात की.
सूर्या ने वकार यूनिस से नहीं की बात
भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच में टॉस के दौरान भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री और पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस मौजूद थे. सूर्या ने टॉस जीता और वो रवि शास्त्री की ओर बातचीत के लिए बढ़े. इस दौरान वहां खड़े वकार यूनिस पीछे हट जाते हैं, फिर सूर्या ने रवि शास्त्री से बात की. वहीं फिर पकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने वकार यूनिस से बातचीत की. बता दें कि एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिला रहे हैं, जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का खूब ड्रामा देखने को मिला.
During the toss time:
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) September 28, 2025
- Suryakumar Yadav spoke to Ravi Shastri.
- Salman Ali Agha spoke to Waqar Younis.#SuryakumarYadav#SalmanAgha#INDvPAK#indvspak2025#INDvsPAK#AsiaCup#AsiaCup2025#AsiaCupFinal#AsiaCupT20#AsiaCupFinalspic.twitter.com/inckIzMGpn
Opposition ki hogi dandi gul jab #TeamIndia machayenge tabahi with their lethal bowling attack! 🤘
— Sony LIV (@SonyLIV) September 28, 2025
Watch #INDvPAK in the #DPWORLDASIACUP2025 Final - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺 pic.twitter.com/UzCNdP5A4G
हार्दिक पांड्या फाइनल से हुए बाहर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एशिया कप 2025 के फाइनल से बाहर हो गए हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. हार्दिक का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान - फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष तो बन गए मिथुन मन्हास, लेकिन नई मिलेगी सैलरी, ऐसे होगी कमाई