/newsnation/media/media_files/2025/02/23/qzPR65GUgh3FYtTlJ89f.jpg)
IND vs PAK (Image-X)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहती है. बात अगर भारत की करें तो हर शख्स चाहे वो किसी भी क्षेत्र का हो अपने काम से समय निकालकर मैच देखता है. ऐसा ही एक नजारा 23 फरवरी को दिखा जब भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद लेने किए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार दिखे.
एमएस धोनी के साथ दिखा बॉलीवुड का दिग्गज
भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी स्टार स्पोर्ट्स जियो हॉटस्टार के स्टूडियो में उपस्थित थे. उनके साथ और भी क्रिकेट फैंस मौजूद थे. लेकिन पूरा माहौल तब और रोमांचित हो उठा जब इस मैच का आनंद लेने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सनी देओल पहुंचे. बता दें कि पूर्व में ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि सनी और धोनी एक साथ मैच देख सकते हैं.
धोनी ने यूं किया स्वागत
एमएस धोनी एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनसे दुनिया का हर क्रिकेटर मिलना चाहता है और उनके गले लगना चाहता है लेकिन जब सनी दओल मैच देखने पहुंचे तो ऐसा लगा कि ये धोनी के लिए फैन मोमेंट था. धोनी, सनी देओल को देखते ही खड़े हुए और उन्हें गले लगाया. इसके बाद दोनों ने साथ बैठ मैच का आनंद लिया.
SUNNY DEOL MEETS AND HUGS MS DHONI. 🫂❤️ pic.twitter.com/KFZA8LtlCM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
इस वजह से मशहूर हैं एक्टर
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो भारत पाकिस्तान के रिश्तों और उसकी जटिलताओं पर आधारित हैं. इसमें किसी फिल्म में सबसे ज्यादा और बड़ी सफलता हासिल की थी तो वो है 'गदर एक प्रेम कथा'. इस फिल्म में सनी देओल ही मुख्य अभिनेता थे. पाकिस्तान के खिलाफ बोले गए उनके डायलॉग काफी फेमस हुए थे. सालों बाद इस फिल्म का दूसरा भाग भी बना और ये भी काफी हिट रहा था. सनी की लोकप्रियता को देखते हुए ही ब्रॉडकास्टर ने उन्हें मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छिना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट