/newsnation/media/media_files/2025/08/18/asia-cup-records-2025-08-18-22-37-14.jpg)
Asia Cup Records Photograph: (Social Media)
Most Sixes In Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसकी मेजबानी यूएई करेगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कई और बड़े खिलाड़ी जो टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं वो खेलते नजर नहीं आएंगे. एशिया कप अब तक 14 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं.
एशिया कप में ODI में सबसे ज्यादा छक्के
एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ODI कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 28 छक्के लगाए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने एशिया कप में 26 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने वनडे एशिया कप में 23 छक्के लगाए हैं. जबकि चौथे नंबर पर भारत के सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 18 छक्के लगाए हैं. पांचवे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नवी हैं, जिन्होंने 13 छक्के लगाए हैं.
- रोहित शर्मा - भारत (28 छक्के)
- शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान (26 छक्के)
- सनथ जयसूर्या - श्रीलंका (23 छक्के)
- सुरेश रैना - भारत (18 छक्के)
- मोहम्मद नवी - अफगानिस्तान (13 छक्के)
एशिया कप में T20 में सबसे ज्यादा छक्के
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान के नाम हैं. उन्होंने कुल 13 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने टी20 एशिया कप में 12 छक्के जड़े हैं. जबकि 11 छक्के के साथ विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं.
- नजीबुल्लाह जादरान- अफगानिस्तान (13 छक्के)
- रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान (12 छक्के)
- रोहित शर्मा- भारत (12 छक्के)
- विराट कोहली- भारत (11 छक्के)
- बाबर हयात- हांगकांग (10 छक्के)
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: केशव महाराज इतिहास रचने से सिर्फ 1 विकेट दूर, ये कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर हुआ चोटिल, इस टूर्नामेंट से बाहर