साल 2024 में सिर्फ एक भारतीय ने बनाया है ODI के सभी मैचों को मिलकर 100 से ज्यादा रन, विराट कोहली रहे फ्लॉप

Rohit Sharma: वनडे के लिहाज से साल 2024 टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा है. इस साल सिर्फ एक बल्लेबाज ने खेले गए सभी वनडे मैचों को मिलाकर 100 से ज्यादा रन बनाया है.

Rohit Sharma: वनडे के लिहाज से साल 2024 टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा है. इस साल सिर्फ एक बल्लेबाज ने खेले गए सभी वनडे मैचों को मिलाकर 100 से ज्यादा रन बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit sharma news

Photograph: (Social Media)

Rohit Sharna: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इसके अलावा इस साल टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है. वनडे की बात करें ते 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. हालांकि इस साल भारत ने कम ही वनडे मैच खेले हैं. बता दें कि साल 2024 में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने वनडे मैचों में 100 से ज्यादा रन बनाया है. हम एक पारी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरे साल में खेले गए वनडे मैचों की बात कर रहे हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा ने साल 2024 में बनाए भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन 

भारत ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टी20 और टेस्ट सीरीज खेले हैं. चौकाने वाली बात है कि इस साल भारत ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उसमें भी टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने टीम इंडिया का क्लीन स्विप किया. रोहित शर्मा ही भारत के ​अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने साल 2024 में वनडे मैचों में 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2024 में तीन वनडे मैचों में 157 रन बनाए. ये रन भी 3 पारियों में आए हैं.

दूसरे नंबर पर हैं अक्षर पटेल

वहीं अक्षर पटेल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अक्षर ने साल 2024 में तीन वनडे मैच खेलकर 79 रन बनाए हैं. हालांकि अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं और नीचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसके बावजूद वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली ने इस साल वनडे मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए हैं. उन्होंने भी 3 वनडे मैच खेलकर इतना बनाए हैं. ये आंकड़े देख समझ आता है कि साल 2024 वनडे के लिहाज से टीम इंडिया के लिए कितना शर्मनाक रहा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK ने जिसे 'कचरा' समझकर किया नजरअंदाज, वही साबित हो रहा मुंबई का सबसे बड़ा हीरो!

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus
      
Advertisment