/newsnation/media/media_files/2024/12/31/8a0CQJFHYfzVbzK3Zq9g.jpg)
IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 5वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जो एक पिंक टेस्ट होगा. पिछले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. ऐसे में सिडनी में उनके पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका रहेगा. ऐसे में अब भारतीय टीम बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे. तो आइए आपको बताते हैं अगले टेस्ट में रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं...
यशस्वी और केएल कर सकते हैं ओपनिंग
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बतौर ओपनर लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब अगले मैच में भी वह भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आना तय है. यशस्वी का साथ कौन देगा ये सबसे बड़ा सवाल है? गौर करने वाली बात ये है की पिछले मैच में केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा गया था और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की. दोनों ही रन नहीं बना पाए.
ऐसे में रोहित शर्मा एक बार फिर खुद को नीचे भेजकर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग करने भेज सकते हैं. चूंकि, शुरुआती मैचों में केएल और यशस्वी ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को अच्छी शुरुआत दी थी.
मिडिल ऑर्डर
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग के बाद रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. रोहित ने ओपनिंग और नंबर-6 पर बल्लेबाजी करके ट्राई करके देख लिया है. अब वह हो सकता है तीसरे नंबर पर आकर रन बना लें. चौथे नंबर पर विराट कोहली, 5वें पर ऋषभ पंत, 6वें नंबर पर रवींद्र जडेजा और 7वें नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
बॉलिंग यूनिट
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला है. बुमराह 30 विकेट ले चुके हैं और इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और आकाशदीप अंतिम ग्यारह में होंगे और चौथे गेंदबाज के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी भी होंगे. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा संभालते दिख सकते हैं.
ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बिना बदलाव किए अगले मैच में उतर सकते हैं. हां, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025:ऑक्शन में जिसे 'बूढ़ा' समझकर किसी ने नहीं लगाई बोली, वो बैक टू बैक लगा चुका है 3 शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने जिसे 'कचरा' समझकर किया नजरअंदाज, वही साबित हो रहा मुंबई का सबसे बड़ा हीरो!