IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 साल के एक युवा खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया था, लेकिन फिर नीलामी में उसपर बोली नहीं लगाई. लेकिन, CSK के नजरअंदाज करने के बाद अब इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे देखकर चेन्नई की टीम मन ही मन पछता रही होगी कि आखिर उन्होंने उस युवा को क्यों नहीं खरीदा.
आयुष मात्रे को किया नजरअंदाज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ियों को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. लेकिन, इस दौरान उन्होंने आयुष मात्रे (Ayush Matre) को नजरअंदाज कर दिया, जिसे फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले चेन्नई बुलाकर ट्रायल लिया था. इस खिलाड़ी की उम्र 17 साल है, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से CSK को प्रभावित किया था, शायद तभी उन्होंने खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया, मगर फिर उनका मन बदल गया और उसे नजरअंदाज कर दिया.
आयुष ने खेली 181 रन की पारी
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 403 रन बोर्ड पर लगाए. मुंबई के इस स्कोर में Ayush Matre का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने सिर्फ 117 गेंदों पर 181 रन की कमाल की पारी खेली. उन्होंने 154.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 11 छक्के लगाए. उनकी ये बल्लेबाजी देखकर यकीनन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पछता रही होगी की आखिर उन्होंने नीलामी में इस युवा खिलाड़ी को बेस प्राइज पर भी क्यों नहीं खरीदा.
IPL 2025 के लिए ऐसी है चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, सैम करन, रामकृष्ण घोष, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के पास हैं 4 ऐसे मैच विनर विदेशी खिलाड़ी, हर प्लेइंग-11 में खेलते आएंगे नजर
ये भी पढ़ें: What is Pink Test: इन खास महिलाओं को खुश करने के लिए खेला जाता है पिंक टेस्ट, जानें क्या है खासियत