IPL 2025: KKR के पास हैं 4 ऐसे मैच विनर विदेशी खिलाड़ी, हर प्लेइंग-11 में खेलते आएंगे नजर

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैसे तो कई अहम विदेशी खिलाड़ी खरीदे हैं, लेकिन उनके पास 4 ऐसे विदेशी शामिल हैं, जो उनकी हर प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वैसे तो कई अहम विदेशी खिलाड़ी खरीदे हैं, लेकिन उनके पास 4 ऐसे विदेशी शामिल हैं, जो उनकी हर प्लेइंग-11 में दिख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kolkata knight riders ipl 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा? भले ही अब तक ये क्लीयर ना हो पाया हो, लेकिन ये क्लीयर हो चुका है की KKR को अगले सीजन में अपनी प्लेइंग-11 में किन 4 खिलाड़ियों को शामिल करना है, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें खिताब जिता सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं...

Advertisment

IPL 2025 में KKR की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे ये 4 विदेशी

क्विंटन डी कॉक

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डी कॉक को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए. अपकमिंग सीजन में डी कॉक बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वह अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाते हैं और ऐसे ही वह केकेआर को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे.

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सबसे विस्फोटक और सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को एक बार फिर नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था. रसेल KKR की कोर टीम का हिस्सा हैं, जो एक फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के भी होश उड़ा देते हैं. रसेल अब IPL 2025 में भी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. 2012 से ही नरेन KKR का हिस्सा हैं और वह कोर टीम का हिस्सा हैं. नरेन किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि इस मामले में वह काफी फ्लेक्सिबल हैं. इसके अलावा उनकी स्पिन का सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. दोनों ही चीजों से नरेन मैच की दिशा पलटने की ताकत रखते हैं.

एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें KKR अपकमिंग IPL 2025 में अपनी सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. नॉर्टजे आईपीएल 2025 में केकेआर के अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वह अपनी सटीक लाइन और लेंथ के चलते बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. अब मिचेल स्टार्क की जगह ये खिलाड़ी इस बार उन्हें ट्रॉफी जिताने में मददगार साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: What is Pink Test: इन खास महिलाओं को खुश करने के लिए खेला जाता है पिंक टेस्ट, जानें क्या है खासियत

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल cricket news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment