IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, रिपोर्ट में खुलासा

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे ऍर टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में रोहित, कोहली और बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली (Social Media)

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इसी बीच भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज को लेकर अहम अपडेट सामने आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. 

Advertisment

IND vs ENG ODI सीरीज से बाहर होंगे रोहित-कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत अपना आखिरी वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलेगा. तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम होगी. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का 22 जनवरी से शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में दोनों सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अब उस पर भी सस्पेंस बन गया है.

जसप्रीत बुमराह को भी मिलेगा रिस्ट 

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा. इसके अलावा बुमराह टी20 सीरीज में भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि अभी रोहित, विराट और बुमराह को लेकर आधिकारिक अपडेट आना बाकी है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, रोहित शर्मा लेंगे बड़ा फैसला!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025:ऑक्शन में जिसे 'बूढ़ा' समझकर किसी ने नहीं लगाई बोली, वो बैक टू बैक लगा चुका है 3 शतक

यह भी पढ़ें:  Travis Head: 'इस हरकत के लिए तो...', ट्रेविस हेड के अश्लील इशारे पर सिद्धू ने उठाई आवाज

ind-vs-eng Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah
      
Advertisment