/newsnation/media/media_files/2025/08/24/cricket-match-viral-video-2025-08-24-22-49-14.jpg)
Monkey Attack On Cricket Field Viral Video: Photograph: (Social Media)
Monkey Attack On Cricket Field Viral Video:क्रिकेट के मैदान से एक बेहद ही डरावनी वीडियो सामने आ रही है, जिसमें एक बंदर छोटे बच्चों पर अटैक करता नजर आ रहा है. दरअसल बच्चे फील्ड में खेल रहे होते हैं. इस दौरान मैदान पर एक बंदर आ जाता है और बच्चों को दौड़ाने लगता है. बंदर बच्चों को लात भी मारता है और चोट पहुंचाता. वहीं बच्चे रोते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्रिकेट के मैदान पर बंदर का आंतक
भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी कैसी है ये हर कोई जानता है. यहां शहर से लेकर गांव तक क्रिकेट के मैदान होते हैं. जहां नहीं होते वहां भी बच्चे खेलने के लिए अपना फील्ड तैयार कर लेते हैं. यहां बच्चे बचपन से ही क्रिकेट खेलते हैं. इसी बीच बच्चों के क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने का एक वीडियोसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन एक बंदर आकर बच्चों को डराता है और उन्हे लात मारता है.
बंदर को मैदान पर देख बच्चे काफी डर जाते हैं और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. बंदर भी बच्चों का पीछा करता है और उनपर कूदता है. इस दौरान बंदर कुछ बच्चों को लात मारकर नीचे जमीन पर गिरा देता है, जिससे बच्चों को चोट लगती है. बंदर की आंतक की वजह से कुछ छोटे बच्चे मैदान पर डरे और रोते-चिल्लाते नजर आए.
A monkey invaded the field. 🐒 pic.twitter.com/Ee9Pp3htfk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2025
बंदर के आतंक के वीडियो पर फैंस ने दिए मजेदार कमेंट्स
क्रिकेट के मैदान पर बंदर के इस आतंक का वीडियोसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. फैंस का कमेंट काफी मजेदार था. हालांकि यह वीडियो कब और कहां की है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने के लिए तैयार थे चेतेश्वर पुजारा, फिर अचानक क्यों लिया रिटायरमेंट, खुद बताई वजह
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों की कैसी है ICC टी20 रैकिंग? जानें कौन है नंबर-1
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज