Asia Cup 2025: एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों की कैसी है ICC टी20 रैकिंग? जानें कौन है नंबर-1

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि इन टीमों की आईसीसी टी20 रैकिंग कैसी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि इन टीमों की आईसीसी टी20 रैकिंग कैसी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Asia Cup

IND vs PAK Asia Cup Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप में इससे पहले सिर्फ 6 टीमें हिस्सा लेंती है, लेकिन पहली बार होगा जब एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में हिस्सा लेनी वाली सभी 8 टीमों की ICC रैकिंग क्या है?

एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का ICC टी20 रैकिंग

Advertisment

एशिया कप की गत चैंपियंन भारत टी20 फॉर्मेट में दुनिया का नंबर-1 टीम है. वहीं श्रीलंका की टीम ICC टी20 रैकिंग में सांतवे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 रैकिंग में 8वें नंबर पर है. अफगानिस्तान की टीम 9वें और बांग्लादेश की टीम 10वें नंबर पर है. यूएई 15वें नंबर तो ओमान 20वें नंबर और हॉन्ग कॉन्ग 24वें नंबर पर है. बता दें कि एशिया कप यूएई में खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती अपना 2 मैच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

भारत - 1

श्रीलंका - 7

पाकिस्तान - 8

अफगानिस्तान - 9

बांग्लादेश - 10

UAE - 15

ओमान - 20

हॉन्गकॉन्ग - 24

किसने कितनी बार जीता एशिया कप का खिताब?

एशिया कप (Asia Cup) का अब तक कुल 16 बार आयोजन हो चुका है. यह टूर्नामेंट 14 बार वनडे फॉर्मेट और 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है. भारत ने 11 बार एशिया कप का फाइनल खेला है और 8 बार खिताब को अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. जबकि पाकिस्तान ने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. हालांकि बांग्लादेश ने भी 3 बार एशिया कप का फाइनल खेला है, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज

यह भी पढ़ें:  एशिया कप से पहले इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी, 28 अगस्त से होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें:  चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Team India sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Asia Cup 2025
Advertisment