एशिया कप से पहले इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी, 28 अगस्त से होगी शुरुआत

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई के मैदानों पर खेला जाने वाला है. मगर, उससे पहले भारतीय क्रिकेटर्स एक घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई के मैदानों पर खेला जाने वाला है. मगर, उससे पहले भारतीय क्रिकेटर्स एक घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
indian players will play in duleep trophy before asia cup 2025

indian players will play in duleep trophy before asia cup 2025 Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. स्क्वाड में शामिल कई खिलाड़ी एशिया कप से पहले एक्शन में लौटने वाले हैं. जी हां, मेगा इवेंट से पहले खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलने अपने आप को इनफॉर्म रखना चाहेंगे.

Advertisment

दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. मगर, इससे पहले इस स्क्वाड में चुने गए कई खिलाड़ी आपको दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं. 28 अगस्त से इसका आगाज होगा, जो 15 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जाएंगे.

कौन-कौन खेलेगा दलीप ट्रॉफी?

दलीप ट्रॉफी में कई इंटरनेशनल भारतीय खिलाड़ी भी आपको खेलते नजर आने वाले हैं. इसमें उन खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. दलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. तिलक साउथ जोन टीम के कप्तान होंगे. कुलदीप सेंट्रल जोन और अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नॉर्थ जोन की ओर से खेलते दिखेंगे.

BCCI द्वारा निर्देष साफ हैं कि 'सभी खिलाड़ी, चाहे कॉन्ट्रैक्टेड हों या नहीं, जो भारतीय टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं, उन्हें बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा. अगर कोई खिलाड़ी उपलब्ध होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेता, तो उसे चयन के लिए नहीं माना जाएगा, जब तक कि राष्ट्रीय कोच और चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति न मिले. छुट्टी केवल वैध और ठोस कारणों के आधार पर दी जाएगी.'

शुभमन गिल के खेलने पर है संदेह

हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि शुभमन गिल की तबियत खराब है. असल में, उनका ब्लड टेस्ट हुआ, जिसके बाद मेडिकल टीम ने रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. साथ ही रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि गिल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दलीप ट्रॉफी में न खेलने की सलाह दी है. हालांकि, वह अपकमिंग एशिया कप 2025 में बतौर उपकप्तान खेलते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, चौथे नंबर पर हैं चेतेश्वर पुुजारा

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा को अब BCCI से हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिए कितनी होगी रकम

Duleep Trophy asia-cup cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment