रणजी खेलने के लिए तैयार थे चेतेश्वर पुजारा, फिर अचानक क्यों लिया रिटायरमेंट, खुद बताई वजह

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अब पुजारा ने खुद बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अब पुजारा ने खुद बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Photograph: (Social Media)

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अचानक रिटारयमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. पुराजा ने संन्यास के ऐलान के बाद खुद बताया है कि वो रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें एक ही सप्ताह में संन्यास के बारे में सोचना पड़ा. उन्होंने बताया है कि आखिरी अचानक रिटायरमेंट का फैसला क्यों लिया. पुजारा टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज हैं. 

चेतेश्वर पुजारा ने अचानक क्यों लिया संन्यास?

Advertisment

पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुजारा ने बताया है कि उन्हें ऐसा लगा कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. पुजारा ने यह भी कहा है कि संन्यास लेने का फैसला उनका निजी था. 

चेतेश्वर पुजारा ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, 'यह मेरा निजी फैसला था और मैंने तय किया कि यही सही समय है, खासकर जब युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में मौके मिलने चाहिए. पहले मैंने सोचा था कि शायद मैं इस रणजी सीजन में खेलूंगा, लेकिन फिर मुझे लगा कि अगर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, तो वे जल्दी तैयार हो जाएंगे. इसलिए यह मेरा निजी फैसला था. पिछले कुछ सालों के बारे में, जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, मैं ज़्यादा बात नहीं करना चाहता.'

चेतेश्वर पुजाराकाटेस्टकरियर

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 103 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 44 की औसत से कुल 7195 रन बनाएं हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है और दीवार बनकर खड़े रहे हैं. खासकर विदेशी मैदानों पर पुजारा का दिया हुआ टीम इंडिया के जीत में योगदान क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों की कैसी है ICC टी20 रैकिंग? जानें कौन है नंबर-1

यह भी पढ़ें: AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज

यह भी पढ़ें:  चेतेश्वर पुजारा के बाद ये 3 खिलाड़ी भी जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान, लंबे समय से नहीं हुई Team India में वापसी

sports news in hindi cricket news in hindi Cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara retirement
Advertisment