/newsnation/media/media_files/2025/07/21/mohammed-siraj-on-jasprit-bumrah-2025-07-21-18-29-57.jpg)
Mohammed Siraj on Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
India vs England 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया चोटिलप्लेयर्स की समस्या से जूझ रही है. अर्शदीप सिंह के बाद नितीशरेड्डीचोटिल होने की वजह से पूरी टेस्टसीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अब मोहम्मद सिराज ने चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बुमराह के खेलने पर बड़ा बयान दिया है.
शानदार फॉर्म में हैं जसप्रीतबुमराह
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा है कि जहां तक मुझे पता है कि जसप्रीतबुमराह चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में चौथा टेस्ट मैच उनके लिए करो या मरो वाला है. भारत यह मैच हारते ही सीरीज भी हार जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. इसके लिए टीम को बुमराह की आवश्यकता होगी, क्योंकि बुमराह शानदार फॉर्म में हैं और उनके पास अपनी काबिलियत है.
दूसरे टेस्ट से मिला था रेस्ट
जसप्रीतबुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेले थे और पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह खेले थे. इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बुमराह ने खुद बताया था कि वो सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे.
Boom will play as far as I know: Indian pacer Mohammed Siraj on spearhead Jasprit Bumrah's availability for 4th Test against England starting July 23 in Manchester. pic.twitter.com/pPb98YUF2l
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुए वो 4 दर्दनाक हादसे, जिसके कारण रोया खेल जगत, इन खिलाड़ियों की गई जान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नीतीश कुमार रेड्डी की जगह Team India Playing 11 में किसे मिलेगा मौका? शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती