IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. अब मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला है. इस मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी कमाल दिखाना होगा. वहीं इस मैच में मोहम्मद सिराज के पास अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका होगा.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं ईशांत शर्मा
इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम है. उन्होंने इग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में कुल 51 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. इंग्लैंड की धरती पर बुमराह ने 11 टेस्ट मैचों में कुल 49 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह के पास अब नंबर-1 बनने का मौका होगा.
मोहम्मद शमी और कपिल देव भी इस लिस्ट में हैं शामिल
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैचों में 42 अपने नाम किए हैं, इसके बाद इस लिस्ट में अनिल कुंबले और मोहम्मद सिराज का नाम आता है.
1 विकेट लेते ही अनिल कुंबले से आगे निकल जाएंगे मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 36 विकेट हासिल किए हैं. इतने ही विकेट अनिल कुंबले लिए हैं. कुंबले ने साल ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं. अब मैनचेस्टर टेस्ट में एक विकेट लेते ही मोहम्मद सिराज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुए वो 4 दर्दनाक हादसे, जिसके कारण रोया खेल जगत, इन खिलाड़ियों की गई जान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नीतीश कुमार रेड्डी की जगह Team India Playing 11 में किसे मिलेगा मौका? शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती